7 अगस्त 2021 को वो हुआ, जो किसी ने नहीं सोचा था। पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में भारत के स्टार एथलीट, सूबेदार नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर तक भाला फेंक कर न केवल भारत को ओलंपिक में दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जिताया, अपितु स्वतंत्र भारत को एथलेटिक्स में पहली बार ओलंपिक में पदक भी जिताया। लेकिन जहां पूरा देश इस स्वर्णिम अवसर का उत्सव मना रहा था, तो वहीं वामपंथी शोक के सागर में डूबे हुए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि नीरज की विचारधारा न केवल राष्ट्रवादी है, अपितु उन्होंने समय समय पर पीएम नरेंद्र मोदी के कई योजनाओं का समर्थन भी किया। ऐसे में जिस प्रकार से वामपंथियों ने नीरज पर अपनी भड़ास निकाली, उसको देखते हुए उनकी मनोदशा कुछ इस प्रकार रही होगी
#neerachopra #Olympics #Javelin
Follow us on Facebook: https://facebook.com/tfipost.in
Follow us on Twitter: https://Twitter.com/tfipost_in
0 Comments